Bajaj Freedom 125 CNG: आम आदमी के लिए बढ़िया EMI और माइलेज दोनों ही बहुत जरुरी है। ऐसे में हर कोई कम EMI पर ही किफायती बाइक चाहते है, अगर आप भी कम खर्च में बढ़िया किफायती बाइक चाहते है तो आप Bajaj Freedom 125 CNG बाइक को आसान EMI पर घर ला सकते है, बाइक में आपको 105 km का CNG माइलेज मिलता है।
125cc हाइब्रिड इंजन
Bajaj Freedom 125 CNG को कंपनी ने हाल ही में लांच किया है और यह देश और दुनिया की पहली CNG बाइक है जिसे कंपनी बेच रही है। बाइक में 125cc का हाइब्रिड इंजन लगा हुआ है जो की पेट्रोल और CNG दोनों पर चलता है। पेट्रोल पर यह 65 km/l तो वही CNG पर यह 105 km/kg का माइलेज देता है। बाइक में 2 लीटर पेट्रोल 2 kg CNG की टंकी मिलती है।
डिजिटल कंसोल
Bajaj Freedom 125 CNG में आपको 3 वेरिएंट मिलते है जिनमे आपको डिजिटल कंसोल मिलता है बाइक के टॉप मॉडल में आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल जाती है जिससे स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है और कॉल/SMS/अलर्ट आदि देखें जा सकते है। डिजिटल मीटर में और भी कई जानकारी जैसी CNG लेवल, पेट्रोल लेवल, इंजन लाइट, स्पीड, माइलेज आदि देखें जा सकते है।
आसान EMI प्लान
Bajaj Freedom 125 CNG के बेस वेरिएंट की कीमत 95,000 रूपए रहती है अगर आप इसके 10,000 रूपए का डाउन पेमेंट कर देते है तो आपको बाकि पैसों का लोन बैंक से 9.7 % की ब्याज दर से मिल जाएगा। ऐसे में आपको 36 महीनो के लिए 3,000 रूपए की आसान EMI चुकानी होगी। अधिक EMI प्लान के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क करे।
यह भी पढ़े –
Fortuner का सिस्टम फाड़ देगी Nissan X Trail, इस दिन होने वाली है लांच
Creta का दी एन्ड कर देगी Tata Curvv, यहाँ देखिये इसके अतरंगी फीचर्स
मार्केट का गेम पलट रही नई Creta, प्रीमियम फीचर्स सिर्फ इतनी कीमत से
हैवी लोगो के लिए हैवी माल है BSA Gold Star, इतनी कीमत पर होगी लांच
Bajaj Platina 110 बाइक मात्र Rs. 10 हजार में.. सावन ऑफर,जानिए कैसे