Honda Shine : इस समय भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में होंडा कंपनी के बाइक होंडा शाइन को भारतीय ग्राहकों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. होंडा शाइन बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 70 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है। वैसे तो भारतीय मार्केट में इसकी On-Road कीमत 95,311 लाख है। मगर इसे Rs. 10000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आईए जानते हैं कैसे।
Honda Shine का फीचर्स
होंडा शाइन के न्यू मॉडल बाइक में न्यू फीचर्स भी देखने को मिल रहे हैं यही वजह है कि इसे भारतीय ग्राहकों के द्वारा इन दोनों को पसंद किया जा रहा है वही इस बाइक का आवाज भी बिल्कुल कम है. बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया हैं. इस बाइक में ईएसपी तकनीक, पीजीएम-एफआई तकनीक, इक्विलाइजर के साथ सीबीएस, लंबी और आरामदायक सीट, अलॉय व्हील्स, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, स्ट्रॉन्ग ग्रैब रेल जैसे कुछ फीचर्स दिए गए हैं।
Honda Shine Engine & Mileage
होंडा शाइन में 98.98 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन है जो 7,500 क्रांति प्रति मिनट (RPM) और 5,000 RPM पर क्रमशः 5.43 किलोवाट (kW) की शक्ति और 8.05 न्यूटन मीटर (Nm) का टॉर्क पैदा करता है। इंजन OBD-2 कंप्लायंट भी है और E20 को सपोर्ट करता है। बाइक में 4-गियर गियरबॉक्स है और इसमें PGMFII तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेल्फ-स्टार्ट और किक-स्टार्ट का ऑप्शन भी है, इसलिए बैटरी खत्म होने पर भी इसे स्टार्ट किया जा सकता है। वही होंडा शाइन का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर (kmpl) है।
Honda Shine Price & EMI Plan
वही अगर कीमत की बात कर ली जाए तो Honda Shine बाइक की On-Road कीमत 95,311 लाख है। मगर इसे Rs. 10000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद ₹85,311 हजार का लोन लेना होगा इसके बाद 8% इंटरेस्ट रेट के साथ 60 महीना तक Rs. 1,800 हजार रुपए की ईएमआई भरनी होगी।
ये खबरे भी पढ़े :–
फिर ना मिलेगा ऐसा मौका ! Hero HF Deluxe बाइक मात्र ₹7000 डाउन पेमेंट पर खरीदें
TVS Ronin बाइक मार्केट में मचा रहा धमाल ! मात्र 18000 में बनाएं अपना, जाने कैसे
Hero Splendor Plus XTEC बाइक बरसात के दिनों में मात्र 18000 में, पूरी जानकारी देखें
KTM का 200 Duke बाइक सिर्फ 18 हजार देकर ले आए घर, जाने कैसे
Jawa 42 Bobber बाइक खरीदने का अब सपना होगा पूरा मात्र 25000 देकर ले आए घर
अब मचेगा भौकाल नए नाम के साथ 15 अगस्त को एंट्री मारने वाली है Mahindra Thar