Tata Punch CNG: अगर आप भी एक किफायती कार को घर लाना चाहते हैं वो भी EMI पर तो आपके लिए Tata Punch CNG एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती हैं। यह 5 सीटर फिलाहल देश में टॉप सेलिंग CNG कार की लिस्ट में भी शामिल हैं, अगर आप भी इसे आसान EMI पर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बढ़िया प्लान हमने दिया हैं।
सिर्फ 18 हजार की EMI
Tata Punch के CNG वेरिएंट की कीमतें देश में 8.20 लाख रूपए एक्स शोरूम से रहती हैं, अगर आप इसके 1 लाख रूपए का डाउन पेमेंट कर देते हैं तो आपको 7.20 लाख रूपए का लोन 9.8% की ब्याज दर से मिल जाएगा, ऐसे में आप 48 महीने वाला EMI प्लान लेकर सिर्फ 18,000 रूपए की EMI चुकाकर कार को अपना बना सकते हैं।
27 km का माइलेज
Tata Punch CNG में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 27 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज देखने को मिल जाता हैं जो की इसे काफी किफायती बना देता हैं। इस 5 सीटर में आपको 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं।
फीचर्स और सेफ्टी
Tata Punch CNG के इंटीरियर में आपको सभी बढ़िया और काम के फीचर्स मिल जाते हैं, साथ ड्यूल टच स्क्रीन भी मिल जाती हैं। यह 5 सीटर SUV सेफ्टी में ही एकदम बढ़िया हैं, इसमें आपको 2 एयरबैग, ABS, EBD, TPMS, ISOFIX सीट माउंट और 5 स्टार ग्लोबल NCAP सुरक्षा रेटिंग मिल जाती है।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 44 हजार में मिल रहा 100 km रेंज देने वाला ये बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर, अभी खरीद लीजिये
चार्मिंग लूक और जबरदस्त फीचर्स के साथ छोरो को दीवाना बनाती है KTM Duke 125 धाकड़ बाइक
अपनी Wife को अगले सावन सोमवार KTM RC 125 बाइक से लेके जाएँ मंदिर, 21 हजार रुपये में मिल जाएगी
इस रक्षाबंधन अपने बहन को गिफ्ट करें, 250 KM रेंज वाली Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत